बुधवार, 28 दिसंबर 2011


निवेदिता-एक समर्पित जीवन - उमेश कुमार चौरसिया
स्वामी विवेकानन्द की मानसपुत्री षिष्या सिस्टर निवेदिता की जन-प्रेरक जीवनी एवं मानव सेवा एवं राष्ट्र के प्रति समर्प।ा को दर्षाने वाले युवा प्रेरक जीवन प्रसंगों का संकलन। यह जीवनी जहाँ नयी पीढ़ी को भारत के गौरव को समझने, भारतीय संस्कृति को जानने का अवसर देती है वहीं निवेदिता के मानव सेवा के प्रति भकितपूर्ण त्यागभाव और भारत के प्रति श्रद्धापूर्वक सम्पूर्ण जीवन समर्पण का गौरवपूर्ण परिचय भी देती है। युवाप्रेरक इस जीवनी के अंत में निवेदिता द्वारा रचित देषप्रेम से ओत-प्रोत कविताएं तथा उनके द्वारा रचित कृतियों का संक्षिप्त विवरण व ग्रंथ सूची भी दी गर्इ है। विवेकानन्द केन्द्र द्वारा आगामी माह में राजस्थान के सभी विधालयों में इस पुस्तक के आधार पर प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होेगी। साहित्य-सेवा, विवेकानन्द केन्द्र राजस्थान से प्रकाषित वर्ष 2011हिन्दी पृष्ठ 88मूल्य 25 रू

कोई टिप्पणी नहीं: