गुरुवार, 16 सितंबर 2010

महात्मा गांधी पर बच्चों के लिए रोचक नाटक (New Play On Mahatma Gandhi for Children in HINDI)

बापू किहन (बाल नाटक)- (लेखक- उमेश कुमार चौरसिया) बच्चों को श्रेष्ठ जीवन मूल्यों से परिचित कराते हुए उन्हें अपनाने की प्रेरणा देने वाला गांधी जी के प्रिय भजन-गीत-संगीत से ओतप्रोत रोचक नाटक। यह महात्मा गांधी के जीवन की प्रेरक घटनाओं को प्रभावी रूप से प्रस्तुत करता है। सांप्रदायिक सद्भाव, शिक्षकों को सम्मान और जीवन में सदाचार की प्रेरणा देने वाला यह नाटक कई विद्यालयों में मंचित किया जा चुका है तथा सफल रहा है। संपर्क-09829482601  Contact on-09829482601

कोई टिप्पणी नहीं: