मान्यवर,
ं
विषयः-‘नषा मुक्ति जागरूकता अभियान‘ को प्रायोजित करने के संबंध में।
मान्यवर,
हमारी संस्था द्वारा युवाओं को नाट्य विधा का प्रषिक्षण देने के साथ-साथ इस विधा के माध्यम से विद्यार्थियों एवं नागरिकों को विविध महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करने का अभियान भी समय-समय पर चलाया जाता है। इसी क्रम में हमने निम्नांकित थियेटर प्रोजेक्ट तैयार कर उसे ‘नषा मुक्ति जागरूकता अभियान‘ के रूप में विभिन्न विद्यालयों में प्रदर्षित किये जाने की योजना बनाई है-
विद्यार्थियों को स्मैक-हैरोइन आदि के नषे की लत से होने वाले घातक दुष्परिणामों की जानकारी हृदयस्पर्षी दृष्यों के माध्यम से देते हुए तथा हास्य-मनोरंजन से पूर्ण रोचक संवादों व दृष्यों के द्वारा इनसे बचने का संदेष रोचकतापूर्वक देने वाले लघु नाटक ‘जिंदगी धुँआ ना हो जाये‘ का निर्माण किया है। इस नाटक को हमारी एकेडमी के 10 युवा कलाकार प्रस्तुत करतें हैं। नाटक की अवधिः 20मिनिट है तथा यह नाटक प्रदर्षन के लिए पूर्णरूप से तैयार है। नाटक का प्रथम प्रदर्षन हाल ही में इण्डोर स्टेडियम में आयोजित हुए ‘नाट्य उत्सव‘ में शहर मेयर एवं अनेक गणमान्य नागरिकों के समक्ष सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
इस लघु नाटक की तैयारी, रिहर्सल, वेषभूषा, वाहन व्यय, स्क्रिप्ट, कलाकारों का पारिश्रमिक एवं प्रदर्षन इत्यादि में लगभग 15,000/- रूपये का व्यय होगा। इस व्यय में इस नाटक को लगभग चार विद्यालयों में प्रदर्षित किया जा सकता है। विद्यालय को केवल मंच इत्यादि की यथावष्यक प्रदर्षन की व्यवस्थाएं ही करनी होंगी। चार से अधिक विद्यालयों के लिये व्ययभार इसी अनुपात में बढ जाएगा।
हमारा आपसे आग्रह है कि विद्यार्थियों के लिए उपयोगी उक्त लघु नाटक को प्रायोजित कर सहयोग करें। इस नाटक के माध्यम से आपके संस्थान की गतिविधियों का व्यापक प्रचार व प्रसार हो सकेगा। नाट्य स्थल एवं कार्ड, बेनर, होर्डिग एवं इलेक्ट्रोनिक मीडीया, समाचार पत्रों आदि में आपके संस्थान का प्रमुखता से उल्लेख भी किया जायेगा।
आषा है कि आप इस नाटक को प्रायोजित करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए इस जन उपयोगी जागरूकता अभियान में आप सहयोग प्रदान करेंगे।
सहयोग की अपेक्षा में,
सादर,
उमेष कुमार चैरसिया
निर्देषक
12.07.2013
50, महादेव काॅलोनी, नागफणी, बोराज रोड़ अजमेर-305001 ’’ मोबाइल नं.- 98029482601 ’ natya300@gmail.com
ं
विषयः-‘नषा मुक्ति जागरूकता अभियान‘ को प्रायोजित करने के संबंध में।
मान्यवर,
हमारी संस्था द्वारा युवाओं को नाट्य विधा का प्रषिक्षण देने के साथ-साथ इस विधा के माध्यम से विद्यार्थियों एवं नागरिकों को विविध महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करने का अभियान भी समय-समय पर चलाया जाता है। इसी क्रम में हमने निम्नांकित थियेटर प्रोजेक्ट तैयार कर उसे ‘नषा मुक्ति जागरूकता अभियान‘ के रूप में विभिन्न विद्यालयों में प्रदर्षित किये जाने की योजना बनाई है-
विद्यार्थियों को स्मैक-हैरोइन आदि के नषे की लत से होने वाले घातक दुष्परिणामों की जानकारी हृदयस्पर्षी दृष्यों के माध्यम से देते हुए तथा हास्य-मनोरंजन से पूर्ण रोचक संवादों व दृष्यों के द्वारा इनसे बचने का संदेष रोचकतापूर्वक देने वाले लघु नाटक ‘जिंदगी धुँआ ना हो जाये‘ का निर्माण किया है। इस नाटक को हमारी एकेडमी के 10 युवा कलाकार प्रस्तुत करतें हैं। नाटक की अवधिः 20मिनिट है तथा यह नाटक प्रदर्षन के लिए पूर्णरूप से तैयार है। नाटक का प्रथम प्रदर्षन हाल ही में इण्डोर स्टेडियम में आयोजित हुए ‘नाट्य उत्सव‘ में शहर मेयर एवं अनेक गणमान्य नागरिकों के समक्ष सफलतापूर्वक किया जा चुका है।
इस लघु नाटक की तैयारी, रिहर्सल, वेषभूषा, वाहन व्यय, स्क्रिप्ट, कलाकारों का पारिश्रमिक एवं प्रदर्षन इत्यादि में लगभग 15,000/- रूपये का व्यय होगा। इस व्यय में इस नाटक को लगभग चार विद्यालयों में प्रदर्षित किया जा सकता है। विद्यालय को केवल मंच इत्यादि की यथावष्यक प्रदर्षन की व्यवस्थाएं ही करनी होंगी। चार से अधिक विद्यालयों के लिये व्ययभार इसी अनुपात में बढ जाएगा।
हमारा आपसे आग्रह है कि विद्यार्थियों के लिए उपयोगी उक्त लघु नाटक को प्रायोजित कर सहयोग करें। इस नाटक के माध्यम से आपके संस्थान की गतिविधियों का व्यापक प्रचार व प्रसार हो सकेगा। नाट्य स्थल एवं कार्ड, बेनर, होर्डिग एवं इलेक्ट्रोनिक मीडीया, समाचार पत्रों आदि में आपके संस्थान का प्रमुखता से उल्लेख भी किया जायेगा।
आषा है कि आप इस नाटक को प्रायोजित करने की स्वीकृति प्रदान करते हुए इस जन उपयोगी जागरूकता अभियान में आप सहयोग प्रदान करेंगे।
सहयोग की अपेक्षा में,
सादर,
उमेष कुमार चैरसिया
निर्देषक
12.07.2013
50, महादेव काॅलोनी, नागफणी, बोराज रोड़ अजमेर-305001 ’’ मोबाइल नं.- 98029482601 ’ natya300@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें