शुक्रवार, 2 अप्रैल 2010
मेरी नयी प्रकाशित संपादित पुस्तकें
मेरी नयी प्रकाशित संपादित पुस्तकें :- (1) बच्चों के प्रेरक-बापू - महात्मा गांधी के ऐसे प्रेरक जीवन प्रसंगों का संकलन जो बच्चों को जीवन मूल्यों से परिचित कराते हुए उन्हें अपनाने की प्रेरणा देते हैं। वर्ष 2010/हिन्दी/अरावली प्रकाशन, जयपुर/रू.200 मात्र। (2) मंगल प्रभात (बापू के एकादश व्रत) - महात्मा गांधी द्वारा बताये गये जीवनोपयोगी ग्यारह व्रतों का सरल हिन्दी भाषा में सचित्र संकलन। वर्ष 2010/ हिन्दी/साहित्यागार प्रकाशन, जयपुर/रू.100 मात्र।(3) मेरी युवा दृष्टि-गांधी - नई पीढ़ी को अपना तन-मन स्वस्थ व पवित्र रखते हुए जीवन में सफलता का मार्ग दिखाते गांधीजी के विचार लेखों का अनूठा संकलन। वर्ष 2010/हिन्दी/अपोेलो प्रकाशन, जयपुर/रू.100 मात्र।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें