मैं एक नाटककार और नाट्य अभिनेता व निर्देशक हूँ । मुझे५ नाटक राज्यस्तर पर पुरस्कृत हुए हैं । में बच्चों के लिए विशेष रूप से नाटक लिख रहा हूँ और कई बाल नाट्य शिविरों में निर्देशन भी करता रहा हूँ।लघुकथाएं, व्यंग्य और गीत-कवितायें भी लिखता हूँ। मेरे नाटक या अन्य रचना पढ़ना चाहते हों या प्रकाशित करना कहते हों तो मेल करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें