पुस्तक का परिचय
पड़ोसन
लेखक-उमेश कुमार चौरसिया
9829482601
वर्ष 2011 में साहित्यागार जयपुर से प्रकाशित गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की उत्कृष्ट कहानियों पर आधारित चार रोचक नाटकों का संग्रह। 1. पड़ोसन-दो मित्रों की कहानी, जिसमें रोचक घटनाक्रम के बाद पता चलता है कि दोनों जिस पड़ोसन बाल-विधवा से विवाह करना चाहते हैं वह एक ही है। यहाँ बाल-विधवा के पुनर्विवाह के पक्ष को रखा गया है 2. प्रेम का मूल्य- पौराणिक कथा पर आधारित इस नाटक में गुरू शंकराचार्य की पुत्री देवयानी को उनके षिष्य देवगुरू पुत्र कच से प्रेम होने तथा प्रेम का सही मूल्य समझाने की रूचिकर घटना है 3. घूंघट-जाति-भेद, सती प्रथा एवं विकृत सामाजिक रूढि़यों पर कटाक्ष करते इस कथानक में विजातीय प्रेम और उसमें त्याग के प्रभावी दृष्य हैं 4. मेरी पाती-यह समाज की कुरीतियों से उद्वेलित एक पतिन का अपने असंवेदनषील पति को लिखे गये पत्र की सुन्दर दृष्यात्क प्रस्तुति है, जिसके मर्मस्पर्षी दृष्य मन को छू लेते हैंै।